अवैध शराब के खिलाफ करैरा एवं सुरवाया पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0

दो प्रकरणों मे 70 लीटर कच्ची, 250 पैटी बियर एवं एक बोलेरो जब्त


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 08.02.24 को कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना सुरवाया एवं थाना करैरा द्वारा कार्यवाही करते हुये 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची, 250 पैटी बियर एवं एक बोलेरो पिकअप सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है।

पुलिस थाना करैरा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की स्टेडडयम के पास टीला रोड करैरा पर एक व्यक्ति कच्ची शराब बेचने के लिये खड़ा है। उक्त सूचना पर से तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना किया गया तो पुलिस को आता देख एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम देवेन्र्द लोधी पुत्र जिहान सिंह लोधी उम्र 27 बर्ष नि. कुण्डलपुर चौकी हिम्मतपुर पिछोर होना बताया जिसके कब्जे से 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 14000 रूपये की जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्त के तहत कार्यवाही की गयी। इसी क्रम मे पुलिस थाना सुरवाया पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की कुछ लोग एक पिकअप गाड़ी मे अवैध शराब भरकर कहीं बैचने के लिये ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा पुलिस टीम बनाकर वाहन चैकिंग लगाई। कुछ देर बाद एक मदहन्रा वपकअप यूपी 83 एटी 2760 आई जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकर कर चैक किया गया तो उसमे से बीयर की बोटल व कैनो की 250 पेटीया कीमती 750000 रूपये की मिली जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं गाड़ी के चालक कल्ली लोधी पुत्र मुरारीलाल लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम विजयपुर थाना भौंती व केदार यादव पुत्र सोवरन सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी बूढा खेडा थाना मायापुर को गिरफ्तार कर मय पिकअप वाहन के कार्यवाही की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top