अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त
शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग क्षेत्र में काफी समय से खनन माफियाओं द्वारा रेत व गिट्टी का अवैध उत्खनन व परिवहन चरम सीमा पर किया जा रहा है। जिसे लेकर समय-समय पर कार्रवाई देखने को मिलती रही हैं। एक बार फिर उक्त अवैध कारोबार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार मुले एवं एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन में कोलारस नगर निरीक्षक जितेंद्र मावई द्वारा रेत व गिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर दो डंपरों को पुलिसिया कार्रवाई की जद में लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखविर की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर कोलारस नगर निरीक्षक जितेंद्र मावई ने पूरनखेड़ी फोरलेन हाइवे पर वाहन क्रमांक एमपी 07 एचवी 7111 व एमपी 07 एचवी 9327 आदि डंपरों को बिना रॉयल्टी के डस्ट और गिट्टी का परिवहन करते हुए पकड़कर कार्रवाई की जद में लिया है। पुलिस ने वाहन चालक आरोपी हरकन पुत्र अजब सिंह बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी अमोलपठा एवं परविंदर पुत्र हरदयाल सिख उम्र 42 वर्ष निवासी कोटावगोरा के खिलाफ धारा 379 एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में कोलारस नगर निरीक्षक जितेंद्र मावई, एएसआई रामसिंह भिलाला, अजीत तिवारी, रघु रघुवंशी, विक्रम यादव आदि की विशेष भूमिका रही।


