*हमारी प्राथमिकता कुशल इलाज के साथ-साथ व्यावहारिकता आवश्यक: डीन डॉ. केबी वर्मा
*वार्डो में जाना मरीजों का हाल, समस्त स्टाफ को दिये ड्रेस में रहने व्यवहार में सुधार के निर्देश
शिवपुरी। चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. केबी वर्मा ने वुधवार को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी का औचक निरीक्षण किया। बतौर डीन अस्पताल का उनका यह दौरा समय-समय पर किया जाता है, इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही भर्ती मरीजों का हाल जाना। अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर पंकज शर्मा, अस्पताल प्रबंधक डॉ विकास त्यागी, उप प्रबंधक डॉक्टर शुभांगी सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों से खाना, दवाइयों सहित उनका हाल-चाल जाना और डॉक्टर के व्यवहार के बारे में जाना साथ ही प्रबंधन से भर्ती मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों जैसे आइसीयू बेड, वेंटीलेटर, आक्सीजन प्लांट आदि के बारे में भी अधिष्ठाता ने जानकारी प्राप्त की। साथ ही ओपीडी सहित ओटी के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं अधिकारियों से अस्पताल के महिला विंग में एनआइसीयू वार्ड की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीन डॉ. केबी वर्मा ने निरीक्षण उपरांत कहा कि फिलहाल हमने निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ को कुशल इलाज के साथ-साथ व्यवहार में सुधार एवं ड्रेस में रहने के निर्देश दिए हैं। अधिष्ठाता से हुई चर्चा दौरान अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने समस्त चिकित्सकों को समय पर ओपीडी में उपस्थित होकर बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के साथ साथ अपने अधीन सभी कर्माचारियों को ड्रेस मे आने को कहा है।



