देश का पहला पीएम जन मन आवास शिवपुरी में बना, हितग्राही को सौंपा
शिवपुरी। प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत बनाया गया देश का पहला आवास शिवपुरी जिले में बनकर तैयार हो गया है। इस आवास को हितग्राही को सौंपा गया है। प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत बनाकर हितग्राही को दिए गए आवास की तस्वीरें मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने एक्स हैंडल से शेयर की है। इस आवास के निर्माण में मप्र के आवास योजना के डायरेक्टर केदार सिंह का योगदान महत्वपूर्ण रहा। प्रतिदिन फोटो के माध्यम से मॉनिटरिंग की। इसके अतिरिक्त कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र चौधरी, सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, सहायक यंत्री सतेंद्र कुशवाह, सब इंजीनियर एमपी सिंह, पीसीओ श्यामलाल जाटव, शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा सरपंच श्रीमती रामश्री आदिवासी, सचिव ब्रजेश शर्मा, जीआरएस सुनील धाकड़ का विशेष योगदान रहा।
पंचायत मंत्री ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को जनमन आवास योजना का प्रारंभ किया था। मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव के नेतृत्व में जिले के कलोथरा ग्राम पंचायत के भागचंद्र सहरिया का प्रथम आवास बनकर तैयार हो गया। देश के 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में यह पहला आवास है। प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासी परिवार हैं। इनमें ऐसे परिवार जो कच्चे आवास में निवास करते थे उनका सर्वे करके प्रधानमंत्री जन मन अभियान के तहत चिह्नित किया गया। मंगलवार को शिवपुरी जिले के लिए यह एक उपलब्धि है कि जन मन योजना के तहत पहले जनमन आवास बनकर तैयार हो गया है, जिसमें हितग्राही भागचंद्र आदिवासी ने सपरिवार खुशी-खुशी प्रवेश कराया गया। बता दें इस अभियान के तहत पूरे देशभर में 1 लाख 60 हजार स्वीकृत आवासों में मध्यप्रदेश का शिवपुरी जिला प्रथम जिला बना है। जिसमें शिवपुरी विकासखंड की कलोथरा पंचायत में सर्वप्रथम पीएम जनमन योजना अंतर्गत भागचंद्र आदिवासी के आवास का निर्माण किया गया है। आज सपरिवार वह अपने आवास में पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। मौके पर उपस्थित शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा से उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी कहानी सुनाई। आज कच्चे आवास से उनका स्वयं का पक्का आवास बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन मन योजना के लिए धन्यवाद दिया।


