सांसद सांस्कृतिक महोत्सव : प्रसिद्ध भजन गायक अजय भाई ने बांधा समां

MP DARPAN
0

सांसद यादव ने पहली बार किया इतना बड़ा आयोजन, राजनीति से रहे दूर 


शिवपुरी।
शिवपुरी के माधव चौक पर बीती रात्रि दिल्ली से आए प्रसिद्ध भजन गायक अजय भाई ने भजन संध्या के कार्यक्रम में शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। यह आयोजन सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत सांसद केपी यादव ने आयोजित कराया। शाम 7 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम रात्रि 9 बजे तक चला। इस दौरान भजन गायक ने एक से बढ़कर एक राम भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। जिन्हें सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। भजन संध्या के दौरान सांसद केपी यादव मंच पर ही नृत्य करने लगे। उनके साथ नीचे बैठे श्रोता भी नृत्य मुद्रा में झूम उठे। जब भजन गायक अजय भाई ने राम आऐंगे तो कुटिया सजाऊंगी भजन गाया तो पूरा माहौल राममय हो गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक राम भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ऐ मेरे वतन के लोगो की तर्ज पर राम धुन की प्रस्तुति दी। दो घंटे चली भजन संध्या में कई भजन ऐसे थे जिन पर श्रोता और अतिथिगण झूमते नजर आए।  सांसद केपी यादव का शिवपुरी में यह पहला आयोजन है। जिसे कल आयोजित किया गया। शाम 7 बजे माधव चौक चौराहे पर सजे मंच पर श्री यादव पहुंचे जिनके साथ भजन गायक अजय भाई भी मौजूद रहे। हालांकि अधिकतर नेताओं ने इस आयोजन से दूरी बनाई रखी। वहीं सांसद ने भी शहर में लगाए वैनर पोस्टरों पर भी किसी राजनेता का फोटो नहीं लगाया। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि यह आयोजन भगवान श्रीराम की भक्ति का है कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहंी है। जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी यह तैयारी तो नहीं जिस पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन राम भक्ति का है। लोकसभा की तैयारी तो हमारी चल रही है। रही टिकिट की बात जिसे पार्टी टिकिट देगी वहीं चुनाव लड़ेगा। इसलिए यह कयास न लगाए जायें की मेरे द्वारा कराया गया यह कार्यक्रम राजनैतिक है। इस दौैरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम भी मौजूद थे। 

पंढरपुरी चाय पर ली सांसद ने चुस्की, स्वाद को लेकर तारीफ के कसीदे गढ़े


भजन संध्या के पश्चात सांसद यादव और गायक अजय भाई ने मंच से ही चाय पीने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें पंढरपुरी चाय पीना है। जिस पर सांसद के समर्थक उन्हें माधव चौक पर स्थित पंढरपुरी चाय की  दुकान पर लेकर पहुंचे जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चाय की चुस्कियां ली इस दौरान उन्होंने चाय की दुकान पर मौजूद पवन शर्मा, प्रमोद पुरोहित और केपी दोहरे से चर्चा की और कहा कि इतना अच्छा स्वाद चाय का पहली बार उन्होंने देखा है आप किस तरीके से चाय बनाते हैं। जिस पर केपी दोहरे ने उन्हें चाय की खासियत और उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया यह सुनकर सांसद काफी उत्सुक हो गए और उन्होंने कहा कि यह आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर इस चाय को पीकर मेरा मन तृप्त हो गया है। इसका मसाला अगर मुझे मिल जाए तो मैं आपका आभारी रहूंगा, लेकिन वहां मौजूद प्रमोद पुरोहित उनसे कहा कि कंपनी के नियमों की बाध्यता के कारण हम आपको मसाला देने में असमर्थ है। इसलिए आप हमें क्षमा करें। दुकानदार की इस बात को चुनकर सांसद ने उनसे कहा कि कोई बात नहीं अब जब भी मुझे चाय पीनी होगी तो यहां आकर पी लेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top