इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने खतौरा के परी गार्डन में लगाई पुलिस चौपाल, ग्रामीणों से किया जनसंवाद

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवम कोलारस एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन में इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया व्दारा खतौरा ग्राम के परी गार्डन में पुलिस चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से जनसंवाद किया गया। जनसंवाद में थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने ग्रामीणों को बताया कि महिलाओं एवम बालिकाओं संबंधी अपराध में किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचना देवें तथा डायल 100 नंबर व 108 एम्बुलेंस सेवा का कैसे उपयोग करे इस हेतु समझाईश दी गई। सड़क दुर्घटना संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के बारे में बताया जाकर नियमों का पालन करने हेतु बताया गया एव नाबालिगों को वाहन का उपयोग ना करने देवे एवं दो पहिया वाहन से यात्रा करते समय हेलमेट अवश्य पहनने व चार पहिया वाहन से यात्रा करते समय सीट बेल्ट लगाने व समस्त दस्तावेज अपने साथ रखने हेतु बताया गया। सायबर संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु मोबाईल में अज्ञात व्यक्ति/ अज्ञात नंबर से कॉल आने पर बैंक संबंधित जानकारी या किसी प्रकार की भी जानकारी पूछने पर किसी प्रकार की जानकारी नही देने व ओटीपी किसी को नही बताने व लॉटरी या ईनाम जैसी स्कीम में पैसे जीतने संबंधित कॉल या मैसेज प्राप्त होने पर किसी भी व्यक्ति को पैसों का ट्रांसजेशन ना करे। इस संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। समस्त ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार का नशा नही करने व नशे व नशैली वस्तुओ से दूर रहने हेतु समझाइश दी गयी तथा समस्त ग्रामवासियों को किसी भी जाको सर्प दंश की स्थिति में तांत्रिको विधाओं में ना उलझ कर जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने हेतु समझाईश दी गयी। पुलिस जनसंवाद चौपाल में थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया, थाना स्टाफ एवम ग्रामीण जन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top