पोहरी पुलिस ने 5 लाख रूपए की 57 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पोहरी थाना पुलिस ने 5 लाख रुपए के कीमत की 57 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी श्योपुर जिले का रहने वाला है, जो पोहरी क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिए लाया था। पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से एक युवक की स्मैक बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत एक टीम को मुडख़ेड़ा तिराहा पर भेजा, जहां रामदीन शर्मा उम्र 54 वर्ष को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 57 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने स्मैक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top