कोतवाली पुलिस की ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 6 युवक गिरफ्तार, दो लेपटॉप, एक टेवलेट, चार मोबाइल जब्त

MP DARPAN
0

शिवपुरी।
कोतवाली थाना पुलिस ने कृष्णपुरम कालोनी में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलवाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो लेपटॉप, एक टेवलेट, चार मोबाइल जब्त किए हैं।
कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड ने बताया कि आज मुखविरों की सूचना पर नीरज गुप्ता के घर के पास कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी में कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहा है। कोतवाली टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक की गई तो नीरज गुप्ता के घर के पास कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी से 06 व्यक्तियों को ऑन लाईन सट्टा खेलते हुये पकडा एवं उक्त व्यक्तियो के मोवाइल व लेपटॉप चैक किये तो उक्त वक्तियो के मोबाईल व लेपटॉप में ऑन लाईन सट्टा खिलाने की आई डी मिली एवं मोवाइल में मिली आईडी के आधार पर ऑन लाइन सट्टा खेलते व खिलवाते पाया जाने से आरोपीगण के विरुध्द धारा 4क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया एवं आरोपीगण के कब्जे से दो लैपटॉप कीमती 40000 रूपये एवं एक टेवलेट कीमती 10000 रूपये तथा चार मोबाईल पुराने कीमती 35000 रूपये कुल कीमती मजरूका 85000 रूपये के जप्त किये गये। सट्टा खिलाने वाले आरोपी नव युवकों को लालच देकर अपनी ओर आकर्षित करते है एवं उन्हे गुमराह कर उनका धन या रूपये ऐंठ लेते है जिससे कई बार नव युवक धन हानि होने एवं रूपये हार जाने से गलत राह पर चले जाते है या गलत कदम उठा लेते है। ऐसे सट्टा खिलाने वाले आरोपियों एवं अवैध कार्यवाहियों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि दीपक पालिया, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, प्र.आर.142 नरेश यादव, आर. 285 राहुल कुमार आर0 248 भोला राजावत, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर0 767 अजीत राजावत की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top