सहायक सेनानी/दूरसंचार कान्ति भूषण डीजी प्रतीक चिन्ह से सम्मानित

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल शिवपुरी में सेवारत अधिकारी कान्ति भूषण सहायक सेनानी/दूरसंचार द्वारा बल में सच्ची लगन एवं कर्मनिष्ठा के साथ 40 वर्ष की लम्बी सेवा पूर्ण करने पर बल महानिदेशक द्वारा डीजी इनसिग्निया अवार्ड (डीजी प्रतीक चिन्ह) पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है, जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। संस्थान में आयोजित समारोह के दौरान सहायक सेनानी/दूरसंचार कान्ति भूषण को मुख्य अतिथि महेश कलावत उप महानिरीक्षक, संचार एवं सूचना प्रोद्यौ0 संस्थान एवं दूरसंचार वाहिनी द्वारा डीजी इनसिग्निया पदक से अलकृत किया गया। इस अवसर पर पीयूष कुशवाहा सेनानी एवं भरत बालकृष्ण वेरूलकर द्वितीय कमान सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान तथा दूरसंचार वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व हिमवीर उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top