26 जनवरी को अनूठा संगम, ध्वजारोहण के साथ होगा दो जोड़ों का सामूहिक नि:शुल्क विवाह

MP DARPAN
0

लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन की अनुकरणीय पहल


शिवपुरी।
एक ओर जहां देश अपने संविधान का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी मना रहा होगा तो वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश करते हुए ट्रक चालकों के हितों में कार्यरत लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के द्वारा अनुकरणीय पहल की गई है जिसके तहत गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ही दो परिवारों को नव गृहस्थ जीवन में प्रवेश हेतु उनका नि:शुल्क विवाह भी वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया जाएगा। यह पहल लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल के द्वारा की गई जिन्होंने यूनियन के समक्ष इस प्रस्ताव को रखते हुए सर्वानुमति से पास कराया और सभी की सहभागिता से यह भव्य आयोजन आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोप.१२ बजे संस्था कार्यालय गुना चुंगी नाका पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शासन के प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर होंगें जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन करेंगें, इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के इस ध्वजारोहण व नव दांपत्य जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान करने के लिए विशिष्ट अतिथियों में सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता वनस्थली, नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, प्रदेश कार्य.सदस्य भाजपा हरवीर सिंह रघुवंशी, लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के संरक्षक रिटा.डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड.विजय तिवारी मौजूद रहेंगें। इस अवसर पर नव गृहस्थ दाम्पत्य जोडऩें में बंधने वाले नव युगल दंपत्ति के रूप में सर्वधर्म समभाव देखने को मिलेगा जिसमें एक ओर हिन्दू जोड़े का वैदिक हिन्दू रीति-रिवाज के साथ मण्डप में वैवाहिक संस्कार संपन्न कराऐं जाऐंगें तो वहीं दूसरी ओर एक और नव युगल जोड़े को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार शहरकाजी के द्वारा निकाह की पूर्ण विधि संपन्न कराई जाएगी। नगर क गणमान्य नागरिकजन इस भव्य आयोजन के साक्षी बनकर नव वर-वधु को आर्शीवाद प्रदान करेंगे। इस आयोजन की तैयारियां अंतिम चरणो में है और वृहद स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी की सहभागिता होगी। लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने समस्त आमजन से इस भव्य गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण एवं नि:शुल्क विवाह समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top