नपा को मिली आग बुझाने के लिए अत्याधुनिक फायर बिग्रेड, अध्यक्ष-सीएमओ ने पूजन कर दिखाई हरी झंडी

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
शिवपुरी शहर की जनसंख्या के बढ़ते स्वरूप एवं आगजनी के मामलों के रोकथाम के मद्देनजर नगर पालिका शिवपुरी को अग्निशामक वाहन की आवश्यकता थी, इस कमी को पूरा करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने प्रयास किया जिसके रहते आज शिवपुरी नगर पालिका को नवीन अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से परिपूर्ण फायर ब्रिगेड प्राप्त हुई। जिसका नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं सीएमओ इशांक धाकड़ ने संयुक्त रूप से नपा कर्मचारियों के साथ मिलकर मंत्रोचार कर पूजन किया एवं प्रसाद वितरण कर हरी झंडी भी दिखाई गई।

तंग गलियां में नहीं जा पाती थी बड़ी फायर बिग्रेड

नगरपालिका शिवपुरी में अभी तीन फायर ब्रिगेड मौजूद हैं जिनमें से एक अनुपयोगी है केवल दो ही अग्निशामक वाहन चालू हालत में हैं जिसने शहर सहित जिले से लगी सीमा का काम चलाना पड़ता था यहां वाहनों को लेकर के परेशानी तो थी ही साथ ही शहर के वार्डों की तंग गलियों में आगजनी के मामले में कैजुअल्टी वाले क्षेत्र में बड़ी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाती थी। अब इस समस्या का भी ज्यादा हद निदान हो जायगा।

वाहन खरीदी पर नपा का खर्च हुआ लगभग 24 लाख 

इस वाहन की खरीदी पर नगरपालिका शिवपुरी पर लगभग 24 लाख का अतिरिक्त भार पड़ा है जो वित्तीय स्थिति को देखते हुए ज्यादा है पर सबसे अच्छी बात यह है कि अब नगरपालिका शिवपुरी के शहर में आने वाले वह वार्ड जो बहुत पुराने हैं तथा उनमें अत्याधिक सकरी गालियां हैं वहां पर होने वाली आगजनी की समस्या को पूर्णता रोका जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top