वन विभाग की अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्कर गिरोह पर कार्रवाई, खैर से भरा ट्रक पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0

अमरूद की बिल्टी दिखाकर क्रेटों से छिपाकर खैर की लकड़ी ले जा रहे थे 



शिवपुरी।
वन विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। तस्कर अमरूद की बिल्टी दिखाकर क्रेटों से छिपाकर खैर की लकड़ी से भरे ट्रक को राजस्थान से पंजाब ले जा रहे थे। वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है।

उप वनमंडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयशर ट्रक क्रमांक यूपी 11सीटी 5711 में अवैध लकड़ी भरकर ले जाई जा रही है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने ट्रक की घेराबंदी कर ककरवाया के पास से पकड़ा था। ट्रक में अमरूद के नाम पर भारी मात्रा में अवैध खैर की लकड़ी भरी हुई थी। वन विभाग ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर साजिद अली ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का रहने वाला है। ट्रक में अमरूद लादकर पंजाब के राजपुरा ले जाया जा रहा है। उसने मौके पर अमरूद की बिल्टी भी दिखाई, लेकिन जब ट्रक की गहन तलाशी ली गई, तो दोनों तरफ प्लास्टिक के खाली क्रेट लगे हुए मिले और उनके बीच में भारी मात्रा में खैर की लकड़ी छुपाकर रखी गई थी। ट्रक ड्राइवर साजिद अली के पास लकड़ी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ में उसने बताया कि यह लकड़ी मनोहर थाना, जिला झालावाड़ (राजस्थान) के नौशाद अली की आरामशीन से भरी गई थी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने झालावाड़ के वन विभाग से संपर्क किया और संयुक्त कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने झालावाड़ जिले के मनोहर थाना में नौशाद अली की आरा मशीन पर छापा मारा। वहां बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी, लकड़ी के छिलके और अन्य प्रजातियों की लकड़ी अवैध रूप से रखी हुई पाई। वन विभाग ने आरामशीन को सील कर दिया और लकड़ी को जब्त कर लिया। वन विभाग ने ट्रक चालक साजिद अली और उसके साथी शौर्यवीर विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927, मध्यप्रदेश अभिवहन नियम 2000, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 और जैव विविधता अधिनियम 2002 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग ने आशंका जताई है कि यह एक अंतर्राज्यीय खैर कटाई और तस्करी गिरोह है, जो राजस्थान से खैर की लकड़ी काटकर दूसरे राज्यों में सप्लाई करता है। मामले की जांच जारी है। उक्त कार्यवाही में मनोज कुमार सिंह उप वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी, गोपाल सिंह जाटव वन परिक्षेत्राधिकारी शिवपुरी, वनपाल गिरीश नामदेव, वनरक्षक नकुल शर्मा, वनरक्षक भुवनेश यादव, वनरक्षक विक्रांत पाठक, वनरक्षक सहदेव शर्मा, वनरक्षक सौरभ सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top