शिवपुरी। जिले में लगातार जारी मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई ग्रामीण व शहरी मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 31 जुलाई 2025 (बुधवार) को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आई.सी.एस.ई. और सी.बी.एस.ई. से संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों (नर्सरी से कक्षा 12 तक) में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित है। विद्यालयों में अवकाश के निर्णय से विद्यार्थियों व अभिभावकों को मिली राहत, वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सतर्क रहें।