मानव वेलफेयर सोसाइटी ने बारिश की फुहारों के बीच तिकोनिया पार्क में रोपे 51 पौधे

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
“पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” के संकल्प को साकार करते हुए मानव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बुधवार को तिकोनिया पार्क (गांधी पार्क के सामने) में वर्षा की फुहारों के बीच शानदार वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छायादार, फलदार एवं सुगंधित फूलों के 51 पौधे रोपे गए — जो अब सिर्फ पौधे नहीं, बल्कि भविष्य की साँसे हैं। सोसाइटी ने सभी पौधों की देखरेख का जिम्मा भी स्वयं उठाया, जिससे यह अभियान एक दिन का नहीं बल्कि सतत् हरियाली की ओर उठाया गया स्थायी कदम बन गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रवण पटेल (D.E., MPSEV) ने स्वयं अपने हाथों से पौधारोपण कर पर्यावरण प्रेम की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में महिलाओं की प्रभावशाली भागीदारी विशेष आकर्षण रही। जहां मीना भाटिया, कुसुमलता राठौर, नम्रता गौतम, आकांक्षा गोड़, राधिका शर्मा, अनीता जैन एवं संध्या शर्मा ने हरियाली को हाथों में थाम कर सशक्त समाज का संदेश दिया। इस हरित उत्सव में नगर के अनेक सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से राजेन्द्र अग्रवाल एडवोकेट, पवन जैन (PS रेजिडेंसी), हरवीर सिंह चौहान, राजीव भाटिया, रामेश्वर राठौर, राजेश ठाकुर, संतोष शिवहरे, योगेन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र राठौर, टानु राजोरिया, मुकेश जैन मगरोनी (अध्यक्ष), कमल गुप्ता, किशोर (Gemini), सचिन, आशीष मित्तल, सतीश शर्मा (कोषाध्यक्ष), नितेन्द्र गुप्ता (वैभव पब्लिक स्कूल), रवि गोयल, मनोज अग्रवाल, अंकुर सिंघल, ललित सेन आदि ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में फलाहार एवं स्वल्पाहार की मधुर व्यवस्था ने सभी को आत्मीयता और संवाद का अवसर भी प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top