शिवपुरी। लगातार हो रही भारी बारिश से उफनती नदियों और डूबते रास्तों के बीच जब गांवों की सांसें अटकी थीं, तब प्रशासन एक बार फिर उम्मीद बनकर सामने आया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के तहत कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर न केवल हालात का जायजा लिया, बल्कि ज़मीन पर रहकर राहत और बचाव कार्यों की कमान भी संभाली।
पचावली रोड, लुकवासा-अनंतपुर मार्ग, ग्राम चक्क और बिजरौनी इन जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिकारियों ने खुद जाकर स्थिति देखी और मौके पर मौजूद टीमों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी नागरिक, खासकर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे, किसी भी हालत में संकट में न रहें। रन्नौद तहसील के ग्राम चक्क स्थित रपटे पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से बातचीत कर फंसे नागरिकों की स्थिति की जानकारी ली। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि एनडीआरएफ की मदद से सभी को सुरक्षित निकाला जाएगा और हर ज़रूरतमंद को राहत सामग्री समय पर मिलेगी। फोन पर ग्रामीणों से संवाद, ज़रूरतों की त्वरित पूर्ति के निर्देश और टीमों की सतर्क निगरानी आज प्रशासन का यह दौरा एक संदेश भी था कि आपदा में प्रशासन आपके साथ है।