देश में 2 हजार पीएम जनमन आवास पूर्ण करने वाली चौथी जनपद बनी पोहरी

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पोहरी जनपद पंचायत देश में 2 हजार पीएम जनमन आवास पूर्ण करने वाली चौथी जनपद बनी है। जिनमें देश में 2 हजार पीएम जनमन आवास पूर्ण किये है। अभी तक शिवपुरी जनपद, सोहागपुर, मानपुर जनपद ही 2 हजार आवास पूर्ण कर पाई है। इसके पूर्व पोहरी जनपद बुरदा पंचायत में 34 पीएम जनमन आवास की सुव्यवस्थित कॉलोनी बनाकर और महामहिम राज्यपाल के द्वारा कॉलोनी का विधि विधान से गृह प्रवेश कर चर्चा में आई थी।

जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशनानुसार जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के मार्गदर्शन में पोहरी/शिवपुरी जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज शर्मा के माध्यम से साकार हुआ है। कलेक्टर की सहरिया सहरिया आदिवासियों के प्रति संवेदनशीलता के कारण ही शिवपुरी जिले में उत्कृष्ट सहरिया कॉलोनी बनकर तैयार हुई हैं। इन आवासों की खास बात ये है कि ये आवास शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे बनाये गए है इन डुप्लेक्स जैसे आवासों में अब अतिपिछड़ी जनजातियों के सहरिया हितग्राही निवास करेंगे, इसके अतिरिक्त इन आवास में घर-घर नल एवं विद्युत कनेक्शन की सुविधा दी गयी है। रोड, सामुदायिक भवन, चौपाल आदि की सुविधा भी दी जाएगी। इन जनमन कॉलोनी में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top