खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास की टीम ने अवैध उत्खनन करते जेसीबी एवं अवैध गिट्टी भंडार से एक ट्रेक्टर जब्त किया

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के आदेशानुसार तहसील नरवर के कस्बा मगरौनी से खनिज मुरम की शिकायत प्राप्त होने पर खनिज टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास अपने दल के साथ जिसमें सिपाही रवि नायर शीशपाल सिंह यदुराज सिंह एवं बहन चालक दीपक शर्मा ने मौके पर अवैध मुरम का उत्खनन करते हुए जेसीबी मशीन पाई गई। उक्त मशीन को अवैध उत्खनन करने के कारण मशीन को जब्त कर मगरोनी चौकी में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। उक्त वाहन पर अवैध मुरम उत्खनन का केस दर्ज किया गया है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए तहसील करैरा में अवैध गिट्टी भंडारण से एक ट्रैक्टर जप्त किया जाकर थाना करैरा की सुरक्षा में रखा गया है। उक्त दोनों ही वाहनों पर नियम अनुसार अर्थ धनराशि निर्धारित करने हेतु प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किए जाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top