बिलौआ से छर्च के बीच की 20 किमी जीर्णशीर्ण सड़क बनवाने के लिए विधायक कुशवाह ने कलेक्टर को लिखा पत्र

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने पोहरी के बिलौआ से छर्च के बीच की 20 कि.मी. जीर्णशीर्ण सड़क को बनबाने के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी पत्र लिखा है और मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त सड़क को बनवाया जाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो गांव वासी चक्काजाम और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

विधायक कुशवाह ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि छर्च में 26 सितम्बर 2024 को जनता दरबार लगाया था जिसमें गांव वासियों ने बिलौआ से लेकर छर्च के बीच की सड़क को खराब बताते हुए उस पर डामरीकरण की मांग की थी और कहा था कि इस सड़क पर छर्च एवं आस पास की दस ग्राम पंचायतों के लोगों का आना जाना होता है इस 20 कि.मी. की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ती है। यहां तक की बीमार लोगों को अस्पताल तक ले जाने में भी तकलीफ होती है। ऐसी स्थिति में उक्त सड़क का डामरीकरण कराया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top