नरवर पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
नरवर थाना पुलिस ने अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय में पेश किया है।। आरोपी के कब्जे से 120 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। 

नरवर टीआई केदार सिंह यादव के अनुसार आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम नारायणपुर जाने वाले रास्ते के पास कुशबाह की मडैया नारायणपुर से आरोपी पंजाब सिंह परमार पुत्र नरेश सिंह परमार उम्म्र 32 साल निवासी निजामपुर मगरौनी चौकी मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी को दो नीले रंग की प्लास्टिक की 60-60 लीटर की केनो मे कुल 120 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 13000 रूपये को अवैध रूप से रखे पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को विधिवत जप्त कर मौके पर सील्ड कर ई साक्ष्य से कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया बाद माननीय न्यायालय करैरा पेश किया जेल बारंट प्राप्त होने पर उपजैल करैरा दाखिल किया। उक्त कार्रवाई में निरी. केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, सउनि परमाल सिंह, सउनि राकेश यादव, प्र.आर. सोनू यादव. विपिन यादव, आर. अजय माँझी,  सुनील रावत, अजय गुर्जर, हुकुम सिंह, सायल खाँन, राजवहादुर चौकोटिया, गौरव जाट, महेन्द्र कुशबाह, धर्मेन्द्र सिंह, महिला आर. कीर्ति मोर्य की सराहनीय भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top