एसपी ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित एवं संदिग्ध आचरण के चलते पिछोर एएसआई अरविंद यादव किया निलम्बित

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अमर्यादित एवं संदिग्ध आचरण का सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो को संज्ञान में लेकर पिछोर थाने में पदस्थ एएसआई अरविन्द यादव को निलंबित किया है।

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होना संज्ञान में आया है, जिसमें थाना पिछोर पर पदस्थ का.वा. सउनि अरविन्द यादव बात-चीत में गाली-गलौच कर अमर्यादित एवं संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करते हुये दिखाई दे रहे है। वीडियो के अवलोकन पर का. वा. सउनि के उपरोक्त कृत्य से प्रथम दृष्टयाः सेवा नियमों का उल्लंघन एवं संदिग्ध आचरण प्रदर्शित होने के फलस्वरूप का.वा. सउनि अरविन्द यादव थाना पिछोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उक्त का.वा. सउनि का मुख्यालय रक्षित केन्द्र शिवपुरी रहेगा तथा नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top