शिवपुरी। बदरवास थाना पुलिस ने पत्नी पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी पति को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव के अनुसार 24 मई को फरियादिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम बूढाडोंगर ने रिपोर्ट किया कि आज दोपहर मैं घर पर थी मेरा पति शराब पीकर आया और अश्लील गालियां देकर मेरे चरित्र पर लालछन लगाते हुए तेजाब लेकर आया और जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर तेजाब डाल दिया जिससे मेरा चेहरा, गर्दन, सिर के बाल एवं चमडी जल गई। जिस पर पुलिस थाना बदरवास ने अपराध धारा 109(1), 124(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम गठित की गई। थाना प्रभारी बदरवास द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपनी टीम के साथ आरोपी राजू धाकड पुत्र श्यामलाल धाकड उम्र 45 साल निवासी ग्राम बूढाडोंगर थाना बदरवास को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक निरी. विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, सउनि जगदीश पारासर, सउनि गोपाल बाबू, सउनि राकेश शिवहरे, प्रआर. सुरेन्द्र राय, प्रआर. रघुवीरसिंह लोधा, प्रआर. शैतानसिंह भील, आर. दीपक शर्मा, आर. बृजेश भील, आर. सुनील, आर. नेपालसिंह भील, आर. रामसिंह पटेलिया, आर. थानसिंह, आर. निर्मल बारेला, आर. दर्शन रावत, आर. चालक दीनू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।