शिवपुरी। शराब के नशे में धुत एक पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की कुदाल मारकर हत्या कर दी। वारदात के 12 घंटे के भीतर मायापुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। यह त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में की गई, जिसने पूरे क्षेत्र में संदेश दिया कि जघन्य अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होंगे।
मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह के अनुसार, ग्राम शिवराज के हरीराम आदिवासी ने घरेलू विवाद के दौरान पत्नी केशरबाई पर लोहे के कुदरे से वार कर दिया। गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई। यह पूरा घटनाक्रम बेटे संजय के सामने हुआ, जिसने अगले दिन बड़े भाई प्रेमचंद को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना मायापुर में अपराध क्रमांक 165/25 धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नीतू सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी हरीराम को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आलाजर्र बरामद कर लिया है। उक्त कार्रवाई मे थाना प्रभारी नीतू सिंह, उनि. अजय पटेल, सउनि. प्रतापसिंह गुर्जर, सउनि. बालकिशन, प्रआर. रघुवीर सिंह लोधा, आर. सर्वेश शर्मा, आर. चंद्रभान सिंह, आर. राजवीर पवैया, आर. विक्रांत शर्मा, व आर. रवि लोधी की सराहनीय भूमिका रही।