शिवपुरी। अपराध पर सख्ती और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन अब रात के समय भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बीती रात अमोला थाने का औचक निरीक्षण कर न सिर्फ थाने की व्यवस्थाओं की पड़ताल की, बल्कि रात्रि गश्त में तैनात बल की भी हाज़िरी ली।
निरीक्षण में दिए दिशा निर्देश
थाने में रात्रि ड्यूटी पर आरक्षक संतोष पाठक तैनात मिले।
सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता तुरंत थाने पहुंचे।
थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच की गई और आवश्यक टीप लगाई गई।
थाने में सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में मिले, सुरक्षा दृष्टिकोण से संतोषजनक व्यवस्था रही।
रात्रि गश्त में ASI वासुदेव की सक्रिय उपस्थिति दर्ज की गई।
एसडीओपी ने थाने की साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
गश्त में तैनात बल को अधिक सक्रियता व सतर्कता के साथ ड्यूटी करने को कहा गया।
सुरक्षा को लेकर सख्त हैं अधिकारी
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा कि रात्रि गश्त पुलिस की सबसे अहम जिम्मेदारी है, जिससे न केवल अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सकता है, बल्कि अपराधियों की हरकतों को समय रहते रोका भी जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गश्त में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।