शिवपुरी। अग्निवीर सेना भर्ती रैली के पहले ही दिन शिवपुरी में युवाओं का ज़बरदस्त जोश देखने को मिला। मैदान में कदम रखते ही युवाओं की आँखों में देशभक्ति का सपना और सीने में बुलंद हौसलों की लहर दौड़ गई। कुल 434 युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षण में हिस्सा लिया, जिनमें से 201 अभ्यर्थियों ने तेज़ रफ्तार दौड़ पूरी कर भर्ती के अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ा दिया।
4 अगस्त को यह रैली खासतौर पर सागर जिले के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी। 570 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से बड़ी संख्या में युवाओं ने मैदान में उपस्थित होकर अनुशासन और जोश के साथ मुकाबला किया। भर्ती की इस प्रक्रिया में सफल हुए अभ्यर्थियों को अब आगे शारीरिक दक्षता, दस्तावेज़ परीक्षण और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर व जिला प्रशासन शिवपुरी के समन्वय से पूरी पारदर्शिता और कुशल व्यवस्था के साथ किया गया। युवाओं के लिए ठहरने, खाने-पीने, मेडिकल और मार्गदर्शन की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। गौरतलब है कि इस रैली के लिए मप्र के 10 जिलों से 10114 युवाओं ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास किया है। सेना भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और मेरिट आधारित है। युवाओं से अपील की गई है कि वे किसी भी दलाल, झांसे या फर्जीवाड़े से दूर रहें और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें।