बैराड़ पुलिस ने अपहृत नाबालिग को 24 घंटे में किया दस्तयाब, वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
रामगढ़ थाना क्षेत्र से अगवा की गई नाबालिग बालिका को बैराड़ पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर एक बड़ा कामयाबी भरा ऑपरेशन अंजाम दिया है। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई न केवल पीडि़त परिवार के लिए राहत लेकर आई, बल्कि समाज में सुरक्षा के प्रति भरोसा भी बढ़ाया।

बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल के अनुसार, 3 अगस्त 2025 को एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने थाना बैराड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, गोपनीय सूत्रों और तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र एक दिन में बालिका को सकुशल दस्तयाब कर वन स्टॉप सेंटर में परिजनों की मौजूदगी में सौंपा। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, सउनि तेजसिंह गौड़, महिला आरक्षक नेहा शुक्ला की अहम भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top