खनियाधाना पुलिस ने किया 24 घंटे में बैंक में हुई 50 हजार रुपए की चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार रुपए बरामद

MP DARPAN
0



शिवपुरी।
खनियाधाना थाना पुलिस ने बैंक में पैसे जमा करने आए व्यक्ति के बैग से 50 हजार रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं, जबकि उसका साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है। उक्त कार्रवाई में सफलता खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना से मिली।

खनियाधाना थाना पुलिस गब्बर सिंह गुर्जर के अनुसार, आवेदक सुरेन्द्र कुमार जैन, निवासी बामौरकलां, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 25 जुलाई 2025 को वे मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में ₹50,000 जमा करने पहुंचे थे, जो उनके बैग से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए। इस पर थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 360/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. गब्बर सिंह गुर्जर ने विशेष टीम गठित की जिसमें सउनि रामसिंह भिलाला, प्रआर नीतू सिंह, आरक्षक अनूप कुमार, जयवीर गुर्जर, हेमसिंह गुर्जर शामिल थे। टीम द्वारा बैंक और शहर के लगभग 15 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनमें दो संदिग्ध दिखाई दिए। मुखबिर की मदद से दोनों की पहचान राज सांसी और बाँवी सांसी, निवासी मीरकावद, मुंगावली जिला अशोकनगर के रूप में हुई। आज मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राज सांसी रेड्डी चौराहे के प्रतिक्षालय पर किसी वारदात की नीयत से बैठा है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राज सांसी ने चोरी की बात कबूल की और 40 हज़ार रुपए की नकदी बरामद की गई। उसने बताया कि बाकी 10 हजार रुपए उसके साथी बाँवी सांसी के पास हैं, जिसकी तलाश जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top