अग्निवीर सेना भर्ती: संभागायुक्त, आईजी और ब्रिगेडियर ने दिए सख्त दिशा-निर्देश, पारदर्शिता, सुरक्षा और सुविधा के साथ हो सेना भर्ती

MP DARPAN
0

उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, 10,114 अभ्यर्थियों की होगी भागीदारी


शिवपुरी।
शिवपुरी में 4 से 15 अगस्त तक आयोजित होने जा रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्वालियर संभागायुक्त मनोज खत्री ने की। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, आर्मी ब्रिगेडियर संजय शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, सेना भर्ती निदेशक कर्नल पंकज कुमार सहित जिले के समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। 

संभागायुक्त मनोज खत्री ने दिए स्पष्ट निर्देश

*यह भर्ती शिवपुरी के लिए सम्मान की बात है, इसे सुचारु, पारदर्शी और गरिमामय ढंग से सम्पन्न किया जाए।

*बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हेल्प काउंटर लगाए जाएं, जिनमें नि:शुल्क और सशुल्क ठहराव व भोजन की जानकारी प्रदर्शित हो।

*भारी बारिश की स्थिति में अभ्यर्थियों को समय पर सूचना SMS अथवा अन्य माध्यमों से दी जाए।

*हर दिन 40% तक अभ्यर्थियों का चयन से बाहर होना संभावित, उनके लिए वापसी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

*समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए, और किसी भी असुविधा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो।

आईजी अरविंद सक्सेना का निर्देश: सुरक्षा हो सख्त, व्यवहार रहे संवेदनशील

*सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती।

*असफल अभ्यर्थियों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए, उन्हें समझाया जाए कि यह अंतिम अवसर नहीं है।

*फायर ब्रिगेड, मेडिकल सुविधा, मोबाइल पेट्रोलिंग और बाहरी पुलिस बल के ठहराव व खानपान की व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएं।

*शिफ्टवार ड्यूटी, समय पर नाश्ता और भोजन, और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद हो।

ब्रिगेडियर संजय शर्मा ने की व्यवस्थाओं की सराहना

*जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट तैयारी की है। पारदर्शिता और समयबद्धता से ही यह भर्ती सफल होगी।"

*चयनित अभ्यर्थियों को गंतव्य तक पहुंचाने, व असफल अभ्यर्थियों से सहृदय व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की ओर से तैयारी का खाका

*10,114 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

*भर्ती स्थल पर की गई व्यवस्थाएं: बैरिकेडिंग, टेंट, लाइट, शौचालय, पेयजल, फायर ब्रिगेड, सीसीटीवी, कंप्यूटर, फर्नीचर आदि।

*बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर काउंटर, नि:शुल्क ठहराव के लिए शहर के विभिन्न स्थलों पर भी व्यवस्था।

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने दी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी

*भर्ती स्थल पर दो एंट्री गेट, एक अधिकारियों के लिए, दूसरा अभ्यर्थियों के लिए।

*निकासी के लिए अलग गेट।

*58 पुलिसकर्मी भर्ती स्थल के अंदर तैनात, साथ ही 3 मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट्स, और अतिरिक्त बल भिंड व मुरैना से बुलाया गया।

*हर पुलिसकर्मी की ड्यूटी तय और जिम्मेदारी स्पष्ट।

कर्नल पंकज कुमार ने प्रस्तुत की रूपरेखा

*भर्ती रैली की शुरुआत 3 अगस्त की रात्रि से, और 15 अगस्त की सुबह तक पूर्ण।

*पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संपूर्ण प्रक्रिया का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top