बैराड़ पुलिस ने किया 24 घंटे में नकबजनी का खुलासा, बेटा ही निकला घर का चोर

MP DARPAN
0

90 हजार रूपए का माल बरामद


शिवपुरी।
बैराड़ थाना पुलिस ने नकबजनी के एक मामले का महज़ 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि फरियादी का ही बेटा इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने आरोपी और एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर करीब 90 हजार रुपये का मशरूका बरामद कर लिया।

फरियादी मनोज धाकड़ ने पुलिस को बताया था कि जब वह और उनकी पत्नी गाँव गए हुए थे, तभी घर की अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी हो गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर एसडीओपी पोहरी आनंद राय व थाना प्रभारी रविशंकर कौशल की टीम ने त्वरित जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि फरियादी का ही बेटा रोहित धाकड़ उम्र 18 वर्ष और उसके साथी ने की थी। पुलिस ने आरोपियों से सोने की झुमकी, अंगूठियां, चांदी के जेवर सहित करीब 90 हजार का माल बरामद कर लिया। रोहित को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जबकि विधि विरुद्ध बालक को किशोर न्याय बोर्ड शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविशंकर कौशल, सउनि सोचरन सिंह सिसोदिया, आरक्षक अतरसिंह रावत, जानसिंह रावत और राजेन्द्र प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top