आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा की सख्ती, यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार

MP DARPAN
0

बस-ऑटो ऑपरेटरों को मिले नए निर्देश


शिवपुरी।
जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाहा ने शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित अहम बैठक में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, तहसीलदार एवं नगर पालिका अधिकारियों की मौजूदगी में सभी बस और ऑटो ऑपरेटरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

बैठक में आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा ने साफ कहा कि शिवपुरी में यातायात व्यवस्था को अनुशासित और सुरक्षित बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बस-ऑटो संचालन को लेकर कई कड़े नियम लागू किए गए हैं। आरटीओ ने दो टूक कहा कि अब यातायात व्यवस्था में अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है, उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बस ऑपरेटरों के लिए सख्त नियम

-28 अगस्त से सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य

-बसें सिर्फ गुना बायपास, ग्वालियर बायपास और बस स्टैंड पर ही रुकेंगी

-नगर पालिका क्षेत्र में बस की स्पीड 40 किमी/घंटा से अधिक नहीं होगी

-नशे की हालत में बस संचालन पर लाइसेंस निलंबन व चालान 

-बिना परमिट बस पर1000 रूपए प्रति सीट जुर्माना

-दिव्यांग यात्रियों को 50 प्रतिशत किराया छूट अनिवार्य रहेगी।  

ऑटो चालकों के लिए निर्देश

-परमिट क्षेत्र के बाहर संचालन करने पर वैधानिक कार्रवाई।

-सभी ड्राइवर यूनिफॉर्म और नेम प्लेट के साथ ही संचालन करें।

अन्य महत्वपूर्ण फैसले

-पोहरी बस स्टैंड व ग्वालियर बायपास पर शौचालय निर्माण।

-बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही टिकट काउंटर व्यवस्था।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top