शिवपुरी। अतिवर्षा से प्रभावित शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने तेजी दिखाते हुए राहत शिविर लगाए। बदरवास, करैरा, कोलारस और सतनवाड़ा विकासखंडों के 9 गांवों में 10 चिकित्सकीय दलों ने 672 मरीजों का उपचार किया। लालपुर-झंडी 183, सिलानगर 42, पचावली, लिलवारा, संगेश्वर, अनंतपुर 370 और विची-बूढ़ी राय 77 में मरीजों को बुखार, संक्रमण व मौसमी बीमारियों से राहत दी गई।
यह अभियान कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश व सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषीश्वर की निगरानी में संचालित हुआ। शिवपुरी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह पहल संकट में राहत की मिसाल बन गई। इन शिविरों में सामान्य बुखार, त्वचा रोग, संक्रमण, जलजनित बीमारियां और मौसमी व्याधियों से पीडि़त मरीजों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य विभाग की टीमें आवश्यक दवाएं और परामर्श उपलब्ध करा रही हैं। सीएमएचओ डॉ. ऋषीश्वर ने कहा कि अतिवृष्टि के हालात में हम किसी भी गांव को बिना चिकित्सा सहायता के नहीं छोड़ेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह अलर्ट हैं और ज़रूरत पडऩे पर मोबाइल चिकित्सा यूनिट भी रवाना की जा रही है।