शिवपुरी में पीडियाट्रिक की नई टीम ने ली शपथ, बच्चों के स्वास्थ्य को समर्पित हुआ संगठन

MP DARPAN
0

वरिष्ठ चिकित्सकों की मौजूदगी में हुआ शिवपुरी अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक का शपथ ग्रहण समारोह


शिवपुरी।
बच्चों के स्वास्थ्य और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित चिकित्सकों का संगठन शिवपुरी अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को टूरिस्ट विलेज होटल में गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले भर के चिकित्सकों की उपस्थिति रही, तो वहीं मध्यप्रदेश के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों ने मंच को संबोधित कर संगठन की भूमिका और जि़म्मेदारियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजय गौर एचओडी, पीडियाट्रिक्स, ग्वालियर, अध्यक्षता डॉ. डी. परमहंस डीन, मेडिकल कॉलेज, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुहास धोंधे, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. आशुतोष चौधरी, डॉ.अनंत केतकर, डॉ.जे.सी.गर्ग, सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में आईएपी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. प्रियंका गर्ग वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि संगठन बच्चों की सेहत से जुड़े टीकाकरण, पोषण और प्रशिक्षण अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने एक स्वर में संगठन को एकजुट कर जनकल्याण की दिशा में कार्य करने पर ज़ोर दिया। डीन डॉ. परमहंस ने सभी नवगठित पदाधिकारियों को ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान नवाचार, एकजुटता और सेवा भावना को संगठन की प्राथमिकता बताया गया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ. राजेन्द्र पवैया द्वारा किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद, सचिव डॉ. राजेन्द्र सिंह पवैया, उपाध्यक्ष डॉ. आर.एस. गुप्ता, डॉ. प्रियंका बंसल, डॉ. एम.डी. गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. विवेक धाकड़, सदस्य डॉ. संतोष पाठक, डॉ. बृजेश मंगल, डॉ. अनूप गर्ग, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, डॉ. विनोद गोलियां, डॉ. सुनील गौतम, डॉ. बी.के. सक्सेना शामिल हैं। नवचयनित अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद ने कहा कि मैं संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा। यह जिम्मेदारी मेरे लिए सेवा का अवसर है, न कि केवल पद का प्रतीक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top