सीईओ नरवरिया का ग्रामीणों को स्पष्ट संदेश, योजना चाहिए तो केवाईसी कराइए

MP DARPAN
0

गढ़ोंइया में जनमन आवास योजना का निरीक्षण, हितग्राहियों को कार्य पूर्ण करने की चेतावनी


शिवपुरी।
अगर आप चाहते हैं कि सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ आपको मिले, तो समय रहते केवाईसी जरूर कराएं। यह स्पष्ट और दृढ़ संदेश दिया जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.एस. नरवरिया ने पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत गढ़ोंइया में ग्रामीणों को, जहां उन्होंने जनमन आवास योजना का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीईओ नरवरिया एवं नोडल अधिकारी विवेक लोधी ने आवास निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और हितग्राहियों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि 15 सितंबर के बाद योजना बंद हो जाएगी, इसलिए अधूरे कार्यों को तुरंत पूर्ण करें, नहीं तो लाभ की पात्रता समाप्त हो सकती है। उन्होंने यह भी दोहराया कि केवल योजना में नाम होना पर्याप्त नहीं, बल्कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए केवाईसी अनिवार्य है। ग्रामीणों से कहा गया कि वे नज़दीकी जनसेवा केंद्र या पंचायत कार्यालय में जाकर अपनी केवाईसी प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान हितग्राहियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत, जनपद पंचायत के अन्य गांवों में केवाईसी के लिए जागरूकता एवं शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक और सक्रिय रहने का संदेश दिया। सीईओ श्री नरवरिया ने कहा कि केवल योजना के भरोसे मत बैठिए, पात्रता तभी बनेगी जब प्रक्रिया समय पर पूरी हो। केवाईसी नहीं तो योजना भी नहीं!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top