अग्निवीर भर्ती: रात के अंधेरे में भी सतर्क प्रशासन, एसपी राठौड़ ने स्वयं लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

MP DARPAN
0

चेकपॉइंट्स का निरीक्षण, अभ्यर्थियों से संवाद, व्यवस्थाओं में नहीं छोड़ी कोई कमी


शिवपुरी।
शिवपुरी में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के तहत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क है। भर्ती में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजऱ रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने निरीक्षण किया। 4 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलने वाली इस रैली में वे ही अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए बुलावा पत्र मिला है।

एसपी राठौड़ ने अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों से सीधा संवाद कर व्यवस्थाओं की स्थिति जानी और सुझाव भी लिए। इसके बाद वे फिजिकल कॉलेज पहुंचे, जहाँ उन्होंने ठहराव, प्रकाश, पानी, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था का सूक्ष्म निरीक्षण किया और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से भर्ती स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसमें भोजन, ठहराव, पेयजल और सुरक्षा प्रमुख हैं। भर्ती स्थल पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। एसपी राठौड़ ने कहा कि यह भर्ती देश के युवाओं के भविष्य से जुड़ी है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें अनुशासित और सुरक्षित वातावरण दिया जाए। लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top