अ.भा. ग्राहक पंचायत की प्रांतीय बैठक सम्पन्न, 18 जिलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
शिवपुरी। ग्राहकों की आवाज़ बन रही है ग्राहक पंचायत, प्रशासन की भूमिका में दिख रहा यह संगठन। ऐसा कहना था कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी का, जो अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मध्य भारत प्रांत स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिवपुरी के एक मैरिज गार्डन में आयोजित इस बैठक में मध्य भारत के 18 जिलों से आए ग्राहक प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। बैठक चार सत्रों में संपन्न हुई, जिसमें संगठन विस्तार, ग्राहक अधिकार, मिलावट की पहचान और महिला जागरूकता जैसे मुद्दों पर गंभीर विमर्श हुआ।
कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने कहा कि अ.भा. ग्राहक पंचायत प्रशासन जैसा कार्य कर रही है। मिलावट, तुलावट, और धोखाधड़ी के खिलाफ जो जनजागरण हो रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सवनीश ने कहा कि यह महज़ संगठन नहीं, एक आंदोलन है- जिम्मेदार बाजार, नैतिक व्यापार और जागरूक ग्राहक इसकी नींव हैं। आरएसएस विभाग संघ चालक डॉ. गोविंद सिंह ने पंच नवाचार व पंच परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि देश में ग्राहकों के अधिकारों को लेकर क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में ग्राहक पंचायत महती भूमिका निभा रही है। प्रांत प्रभारी दीपलक्ष्मी धमनकर ने महिलाओं की भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा कि देश की 50 प्रतिशत ग्राहक महिलाएं हैं, यदि उन्हें जागरूक किया जाए तो उपभोक्ता क्रांति आ सकती है। प्रथम उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने संगठन की भूमिका और सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में संगठन विस्तार, सदस्यता प्रक्रिया और कार्यपद्धति पर लोकेन्द्र मिश्रा का विशेष मार्गदर्शन, तृतीय सत्र में दिनकर सवनीश ने ग्राहक समस्याओं के कारण और समाधान स्पष्ट किए तथा अंतिम सत्र में आम नागरिकों के लिए आयोजित सत्र में विष्णुदत्त शर्मा ने खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान पर उपयोगी जानकारी साझा की। पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने प्रभावी संचालन किया, जबकि मंच पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय गंभीर, जिलाध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।