रोटरी चौराहे से 40 ठेले एवं गुमठियां हटाई गईं, कोर्ट रोड को वनवे करने की तैयारी

MP DARPAN
0

विरोध में उठी ठेलेवालों की आवाज, प्रशासन, नपा एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई


शिवपुरी।
शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को रोटरी चौराहा से करीब 40 ठेले और गुमठियां हटवा दीं। यह कार्रवाई नगर पालिका, यातायात पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की। कार्रवाई के दौरान शिवपुरी एसडीएम आनंद सिंह राजावत, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, एई सचिन चौहान, अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे मौजूद रहे।

टीम प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि ठेलेवालों को एमएम हॉस्पीटल के पास चौराहे से 100 फीट अंदर शिफ्ट किया गया है। साथ ही रोटरी चौराहा चाय वाले के पास की पार्किंग को भी व्यवस्थित किया गया है। हालाँकि कार्रवाई का विरोध भी तेज रहा। ठेले-गुमटी संचालकों का आरोप है कि बिना सूचना उन्हें हटाया गया और कार्रवाई चुनिंदा लोगों पर ही की गई। कई लोगों ने कहा कि रोजग़ार छिनने से उनका परिवार संकट में पड़ गया है। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव का कहना कि जाम के चलते कोर्ट रोड को जल्द ही वन-वे बनाया जाएगा। माधव चौक से कोर्ट रोड होकर अस्पताल चौराहा जाने वाले वाहन अब ठंडी सड़क से होकर निकलेंगे। जबकि अस्पताल चौराहा से आने वाले वाहन सीधे माधव चौक जा सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि पहले ठंडी सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा और फिर अगले कुछ दिनों में कोर्ट रोड को वन-वे कर दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top