आदि कर्मयोगी अभियान : शिवपुरी से शुरू हुई बदलाव की पाठशाला, 746 जनजातीय गाँवों तक पहुँचेगा विकास

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में आज से आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम को गति देने की शुरुआत हो गई। नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य है कि सरकारी योजनाएँ सिर्फ कागजों तक न रह जाएँ, बल्कि सीधे जनजातीय परिवारों तक पहुँचे। कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, जनजातीय कार्य विभाग के संयोजक राजकुमार सिंह, एनआरएलएम परियोजना अधिकारी अरविंद भार्गव, महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ धीरेंद्र सिंह जादौन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मास्टर ट्रेनर्स होंगे बदलाव के वाहक

कार्यशाला में 8 विकासखंडों से आए 56 मास्टर ट्रेनर्स भाग ले रहे हैं। इन्हें राज्य स्तर पर प्रशिक्षित जिला मास्टर ट्रेनर्स अभियान का विजन और कार्ययोजना समझा रहे हैं। कलेक्टर चौधरी ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि अब योजनाएँ सबकी ज़ुबान पर हैं, असली चुनौती इन्हें हर पात्र परिवार के आँगन तक पहुँचाने की है। जब तक ज़मीनी बदलाव नहीं होगा, अभियान अधूरा है। वहीं जिपं सीईओ हिमांशु जैन ने कहा कि यह जिला स्तर की पहली कार्यशाला है, जो मास्टर ट्रेनर्स को सक्षम बनाएगी। अब वे विकासखंड स्तर पर अभियान की गतिविधियों को धार देंगे और गाँव-गाँव बदलाव की शुरुआत करेंगे।

आदि सेवा केंद्र बनेंगे विकास की नई पहचान

अभियान के अंतर्गत जिले के 746 जनजातीय ग्रामों को चुना गया है। प्रत्येक गाँव के लिए अलग प्लान तैयार होगा। आदि सेवा केंद्र एक ही खिड़की से आवास, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क और अन्य योजनाओं की सुविधा देंगे। ये केंद्र सिर्फ सुविधाएँ नहीं देंगे, बल्कि सतत विकास की धुरी बनेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top