शिवपुरी। सनातन धर्म और हिंदुत्व की अलख जगाने के लिए बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा भक्त मंडल द्वारा निरंतर भव्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं। संगठन के माध्यम से 1 अप्रैल 2025 से प्रत्येक मंगलवार को शिवपुरी शहर के घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों में निशुल्क हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हो रहा है। अब तक संगठन द्वारा 21 स्थानों पर सामूहिक पाठ कराया जा चुका है, जिसमें विशेष रूप से महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं और घर-घर हनुमान चालीसा का संदेश फैला रही हैं।
बीते 19 अगस्त को शिवपुरी के सुप्रसिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का मधुर संगीतमय पाठ हुआ। इस अवसर पर लगभग 500 से अधिक महिलाएं व पुरुष भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती शोभा पुरोहित रहीं। संगठन की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शोभा शर्मा एवं सुनील उपाध्याय ने बताया कि हनुमान चालीसा पढ़ने से सभी दुख-दरिद्रता दूर होती है, संकटों का नाश होता है और बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित होते हैं। संगठन के सदस्य महेश श्रीवास्तव, दयालु व लोकेन्द्र वशिष्ठ ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया। श्रीमती शोभा पुरोहित ने कहा कि हर हिंदू परिवार को प्रतिदिन घर में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए, जिससे घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज (तुलसी आश्रम), अरूण कुमार महाराज (मंशापूर्ण मंदिर), कथा वाचक महेंद्र महाराज (तेनुगुरिया), जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि गुप्ता, पूर्व विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल, समाजसेवी आरती जैन सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। अंत में भक्त मंडल की ओर से सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।