शिवपुरी। नरवर के कांकर गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना ने बहुजन समाज की भावनाओं को झकझोर दिया। घटना के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में जाटव समाज और बहुजन समाज के लोग नरवर तहसील कार्यालय पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने तहसील गेट पर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, नई प्रतिमा की स्थापना और मूर्तियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की गई। धरने में करैरा के पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह केवल मूर्ति तोड़ने की घटना नहीं, बल्कि समाज की आत्मा पर हमला है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन और व्यापक व उग्र रूप लेगा। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझाया और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त तो हुआ, लेकिन ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक अपराधी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचते, हमारी लड़ाई खत्म नहीं होगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल है और लोग बाबा साहेब की नई प्रतिमा शीघ्र लगाने की मांग की।