ऊर्जा मंत्री का स्वच्छता शॉक ट्रीटमेंट: अस्पताल में टॉयलेट धोया, पुलिया पर चलाया फावड़ा

MP DARPAN
0

गंदगी देख बोले- आज माला पहनाई, कल विदा कर दूँगा


शिवपुरी।
बुधवार को शहर ने एक अलग ही मंत्री देखा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निरीक्षण के दौरान न तो सिर्फ निर्देश दिए और न ही चेतावनी भर दी, बल्कि खुद हाथ गंदे किए। जिला अस्पताल में बदबूदार टॉयलेट देखकर मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया। अफसरों पर भड़ास निकालने के बजाय उन्होंने झाड़ू और फावड़ा उठाया और गंदगी साफ की। लोग देखते रह गए कि मंत्री जी खुद टॉयलेट साफ कर रहे थे!

मंत्री जी अस्पताल से लौटते वक्त लुहारपुरा पुलिया पर कचरे का अंबार देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पहले खुद सफाई शुरू की और फिर नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा को माला पहनाकर कड़ा संदेश दिया कि आज माला पहनाई है, कल सम्मान के साथ विदा कर दूँगा।  मंत्री के इस अनोखे अंदाज़ की चर्चा पूरे शहर में है। कोई कह रहा था कि टॉयलेट साफ करने वाला मंत्री पहली बार देखा। तो कोई बोला- अब अफसर समझ लें, वरना अगली बार सिर्फ माला नहीं, ट्रांसफर ऑर्डर भी साथ होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top