ठेका प्रथा लागू हुई तो सफाईकर्मी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल : एडवोकेट गुड्डू बाल्मीकि

MP DARPAN
0


मालनपुर (गणेश प्रसाद चीता, नरवर)।
नगर परिषद मालनपुर में सफाई कार्य को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि ने साफ चेतावनी दी है कि यदि निकाय प्रशासन ने सफाई कार्य में ठेका प्रथा लागू की, तो सभी सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन सफाई कामबंद हड़ताल करेंगे और इस मुद्दे को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की जाएगी।

मंगलवार को मालनपुर प्रवास के दौरान गुड्डू वाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों की बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और इसके बाद सीएमओ रिहान अली जैदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सफाई कार्य ऐसा बारहमासी काम है जिसे किसी भी स्थिति में ठेका प्रथा पर नहीं कराया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए यूनियन ने ठेका प्रथा को गैरकानूनी बताया और कहा कि यह सफाई कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने जैसा कदम है। यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का एरियर अब तक नहीं दिया गया है और ईपीएफ की कटौती भी नियमित रूप से नहीं की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुड्डू वाल्मीकि ने दो टूक कहा कि सफाई कार्य में ठेका प्रथा लागू की गई तो सफाई कर्मचारी वर्ग हड़ताल करने के साथ-साथ न्यायालय की शरण में जाएगा। इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे, जीतू, आकाश, सोनू, वीरू सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top