बैराड़ में विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, कवि सम्मेलन ने जगाई देशभक्ति की अलख

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
रविवार को बैराड़ में विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण और भारत माता, भगवान श्रीराम व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा ने कहा कि विहिप उस परिस्थिति में जन्मा जब हिंदुओं को अपने धर्म और राष्ट्र के प्रति जागरूक और कट्टर होने की आवश्यकता थी। उन्होंने संगठन की छह दशकों से अधिक की उपलब्धियों और समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला।

कवि सम्मेलन में  मुकेश मोलवा ने वीर रस की कविताओं से राष्ट्रभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित की। कुलदीप रंगीला ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से समाज की विसंगतियों को उजागर किया। आशुतोष शर्मा ओज ने वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप की गाथा से युवाओं में साहस जगाया। पलक सिकरवार ने बेटियों के साहस का संदेश दिया कि वे केवल कांच की गुडिय़ा नहीं, शमशीर भी हैं। अंजली गुप्ता ने प्रेम और विरह के भावों को काव्य में व्यक्त किया। शिवम सिसोदिया ने असामाजिक तत्वों और इतिहास तोडऩे के प्रयासों की आलोचना की। प्रदीप अवस्थी, सौरव सरस, श्याम सरल और सतीश किंकर ने गीत और गजल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। काव्यपाठ के दौरान भारत माता की जय, जय श्रीराम, वंदे मातरम के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। मंच संचालन आशुतोष शर्मा ने किया। बजरंग दल बैराड़ के संयोजक प्रिंस प्रजापति, प्रांत मातृशक्ति संयोजिका अनीता सिकरवार, विभाग संगठन मंत्री राजा सिसौदिया, जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, जिला मंत्री ग्वालियर राजू गोस्वामी, जिला मंत्री श्योपुर संजू पंडित, जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी, जिला सह मंत्री मुकेश यादव, जिला संयोजक सुनील सिंह राठौर, जिला सह संयोजक लल्ला लुकवासा, जिला गौ सेवा प्रमुख रामसेवक परिहार, जिला सत्संग प्रमुख दिलीप मरैया और हजारों कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम को बढ़ावा देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top