सरस्वती विद्यापीठ में प्रांतीय प्रतियोगिता का आगाज

MP DARPAN
0

शतरंज, बैडमिंटन और टेबल टेनिस की रोमांचक प्रतिस्पर्धाएँ होंगी


शिवपुरी।
विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के 36वें खेलकूद समारोह की प्रांतीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ रविवार को सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में हुआ। इस दो दिवसीय खेलकूद महोत्सव में शतरंज, बैडमिंटन और टेबल टेनिस की रोमांचक प्रतिस्पर्धाएँ होंगी, जिसमें मध्यभारत प्रांत के पाँचों विभागों शिवपुरी, ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल और नर्मदापुरम के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि 35वीं बटालियन शिवपुरी के कर्नल विजय वीर सिंह दहिया रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंजबिहारी चतुर्वेदी विद्याभारती मध्यप्रदेश, रामकुमार व्यास विभाग समन्वयक, निखिल चौकसे सचिव, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और पवन शर्मा प्रबंधक विद्यालय मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खिलाड़ी भैया नैतिक शिवहरे ने खेल की शपथ दिलाई। अपने प्रेरणादायी संबोधन में कर्नल दहिया ने कहा कि प्रतियोगिता का असली मुकाबला दूसरों से नहीं बल्कि स्वयं से है। कठिनाइयों से घबराकर भागना नहीं, उनका डटकर सामना करना ही सफलता का मूलमंत्र है। खेल सिर्फ जीत-हार नहीं सिखाते, बल्कि जीवन को अनुशासन और लक्ष्य देते हैं। समारोह का संचालन आचार्य अवनीश श्रीवास्तव ने किया और आभार प्रदर्शन श्री पवन शर्मा ने किया। विजेता खिलाड़ी आगे मध्यक्षेत्र प्रतियोगिता में मध्यभारत प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में विद्या भारती को एक प्रांत का दर्जा प्राप्त है। इसी दौरान शिवपुरी विभाग के घोष वर्ग का समापन भी हुआ, जिसमें शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर और दतिया जिलों से आए घोषवादकों ने आकर्षक घोष प्रदर्शन प्रस्तुत किया। खेल भावना से सराबोर इस आयोजन में सैकड़ों खिलाड़ी-छात्र-छात्राएँ, कोच, आचार्य-दीदी और संरक्षक शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top