करैरा रेंजर मीणा ने वन टीम के साथ सड़क हादसे में घायल युवक की बचाई जान

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
मानवता की मिसाल पेश करते हुए करैरा रेंजर लक्ष्मण मीणा ने वन विभाग की टीम के साथ सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त पड़े एक युवक की मदद कर उसकी जान बचाई।

विगत रात्रि 26 अगस्त को करीब रात 11 बजे अमोला थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे एक युवक मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक रोड साइड पर तड़पता पड़ा था। तभी गश्त पर निकली वन विभाग की टीम की नजऱ उस पर पड़ी। टीम ने तत्काल 108 एम्बुलेंस और 112 पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल किया। लगभग 15–20 मिनट इंतजार के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया। युवक ने वन विभाग की टीम को बताया कि वह शिला नगर गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। वन विभाग टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण मीणा, परिक्षेत्र सहायक अमोल मोहन लोधी और ड्राइवर शिवम पाठक शामिल थे। इनकी संवेदनशीलता और तत्परता से घायल युवक को समय रहते उपचार मिल सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top