बैराड़ पुलिस ने धारदार छुरी सहित शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
बैराड़ थाना पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए एक खूंखार बदमाश को धारदार छुरी सहित गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजिव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के निर्देशन में की गई।

27 अगस्त को थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक रविशंकर कौशल को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना रेस्ट हाउस तालाब के पास एक व्यक्ति धारदार छुरी लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा है। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी आशिक पुत्र डौली बाल्मीक उम्र 22 वर्ष निवासी सकतपुर हाल टपरा मोहल्ला बैराड़ को दबोच लिया। उसके कब्जे से एक लोहे की धारदार छुरी बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 308/2025 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें अप.क्र. 92/2022 धारा 294, 323, 34, 506 भादवि, अप.क्र. 101/2024 धारा 294, 323, 34, 341, 506 भादवि, अप.क्र. 317/2024 धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस एवं अप.क्र. 14/2025 धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस शामिल हैं।  उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, सउनि सोवरन सिंह सिसौदिया, प्र.आर. इकबाल अहमद, आर. राजेन्द्र प्रसाद, आर. ज्ञानसिंह रावत और चा.आर. मनीष परिहार की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top