अविश्वास प्रस्ताव रद्द, अब इस्तीफों का तीर: भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय 7 पार्षदों का एक साथ इस्तीफे का ऐलान

MP DARPAN
0

शिवपुरी। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ दो माह से चल रहा सियासी संग्राम लगातार नए मोड़ ले रहा है। अविश्वास प्रस्ताव की पूरी कवायद प्रशासनिक स्तर पर ढेर हो चुकी है, लेकिन अब विरोधी गुट ने इस्तीफों का दांव चल दिया है।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर बगीचा सरकार की शपथ लेकर राजनीति में उतरे पार्षदों ने अपने-अपने व्यक्तिगत अकाउंट से पोस्ट करते हुए इस्तीफे की घोषणा कर दी। इन पार्षदों में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय—तीनों दलों के लोग शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले पार्षदों में वार्ड 37 से गौरव सिंघल, वार्ड 6 से मोनिका सीटू सरैया, वार्ड 21 से पार्षद राजू गुर्जर, वार्ड 17 से राजा यादव, वार्ड 15 से ममता बाईसराम धाकड़, वार्ड 4 से संजय गुप्ता पप्पू एवं वार्ड 20 से विजय शर्मा बिंदास शामिल है। इन सभी ने सोशल मीडिया पर लिखकर कहा कि वे नपाध्यक्ष से आहत होकर मान-सम्मान की लड़ाई में इस्तीफा दे रहे हैं और शुक्रवार को जिलाधीश को औपचारिक तौर पर अपना त्यागपत्र सौंपेंगे।

अविश्वास प्रस्ताव की वापसी ने पलटा खेल 

सोमवार को जब 18 पार्षद हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव पर साइन वेरीफिकेशन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, तब पूरे शहर में गायत्री एक्सप्रेस की चर्चा गूंज रही थी। लेकिन शाम होते-होते उपाध्यक्ष के पति अचानक प्रस्ताव वापसी का आवेदन लेकर आ गए। प्रशासन ने इसे वैध मानते हुए पार्षदों के हस्ताक्षर को रद्दी कागज करार दे दिया। इस घटनाक्रम से न केवल विपक्षी गुट सकते में आ गया बल्कि कथित तौर पर पार्षदों को साधने पर खर्च की गई भारी-भरकम रकम भी पानी में चली गई।

अब नया दांव इस्तीफे

अविश्वास प्रस्ताव की राह बंद होने के बाद अब इस्तीफों का दांव विरोधी गुट ने चला है। 7 पार्षदों के सामूहिक इस्तीफे की घोषणा ने नपा की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कलेक्टर इन इस्तीफों को स्वीकार करते हैं या नहीं। दो माह से शिवपुरी की राजनीति में छाया घमासान अब अविश्वास से इस्तीफों तक पहुंच चुका है। गायत्री शर्मा की कुर्सी भले ही फिलहाल सुरक्षित दिख रही हो, लेकिन इस्तीफों की गूंज और नेताओं की रणनीतियों ने पूरे घटनाक्रम को और पेचीदा बना दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top