शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में बुधवार को मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया, जबकि अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र त्रिपाठी को बहुमत से विजयी घोषित किया गया। उनके प्रतिद्वंदी फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मौर्य थे। कुल 69 सदस्यों में से 61 ने मतदान किया, जिसमें डॉ. त्रिपाठी को 44 वोट मिले, जबकि डॉ. मौर्य को 16 वोट मिले और 1 मत नोटा के पक्ष में गया। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने डॉ. धीरेंद्र त्रिपाठी को विजेता घोषित किया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। निर्विरोध चुने गए अन्य पदाधिकारी में सचिव डॉ. शैलेन्द्र रावल, कोषाध्यक्ष डॉ. सिरस धीर, उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद करोलिया एवं डॉ. शम्मी जैन, संयुक्त सचिव डॉ. कौशलेंद्र सिंह नरवरिया शामिल हैं। चुनाव प्रक्रिया में एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत राखोंडे, और कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि एमटीए का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षकों के हितों की रक्षा करना और उनके कल्याण हेतु निरंतर कार्य करना है। संगठन का कार्यकाल दो वर्षों का होगा, जिसमें शिक्षकों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।