मेडिकल कॉलेज नवाचारों के साथ नई ऊंचाई पर, आयुष्मान योजना और स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र से मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले ऐतिहासिक निर्णयों और जनहितैषी पहलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्योपुर और सिंगरौली के नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया गया।

शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र जैन, अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि, सर्जरी विभागाध्यक्ष अनंत राखोंडे, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार, विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, आयुष्मान नोडल डॉ. शिल्पा अग्रवाल सहित वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड वितरित किए गए और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की नई पहलें, नवाचारों का शुभारंभ किया गया। विधायक देवेन्द्र जैन ने कहा कि यह पहल शिवपुरी और प्रदेश में चिकित्सा अधोसंरचना, जनस्वास्थ्य सुरक्षा और तकनीक आधारित सेवाओं के व्यापक विस्तार में मदद करेगी। उन्होंने आयुष्मान जन आरोग्य योजना पर भी विस्तृत चर्चा की। अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस ने बताया कि स्मार्ट चैटबॉट (आयुष्मान एवं सखी) का शुभारंभ आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और परामर्श प्राप्त करने का आसान माध्यम उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी मजबूती को सुदृढ़ किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top