पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छत गिरने की घटना पर एसडीएम ने लिया संज्ञान, प्रबंधन को शीघ्र मरम्मत के निर्देश

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
रविवार की देर रात हुई भारी बारिश के चलते पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गैलरी में छत का प्लास्टर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व ममता शाक्य मौके पर पहुँचीं और प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम शाक्य ने देखा कि वर्षा के कारण छत की नीचे की परत क्षतिग्रस्त हो गई थी और गैलरी में गिर गई। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात कर उनकी सुरक्षा और सुविधा का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन समिति को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया जाए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरा न हो। निरीक्षण में पिछोर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संजीव वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश शर्मा और अस्पताल का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top