अतिक्रमण मुक्त कराया 650 बीघा जंगल, खैर माफिया पर कसा शिकंजा, टाइगर शिकारी समेत 7 आरोपी दबोचे
शिवपुरी। शिवपुरी वन विभाग के जांबाज़ अधिकारी और कोलारस रेंजर गोपाल सिंह जाटव ने अपने सख्त तेवर और अदम्य जज़्बे से न केवल जिले में बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि उन्हें उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।
रेंजर जाटव के कार्यकाल में 650 बीघा से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, अंतर्राज्यीय खैर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई कर 11 टन से अधिक खैर की लकड़ी जब्त की गई, 4 महिन्द्रा पिकअप व एक आयशर वाहन जब्त कर अवैध कारोबार की कमर तोड़ी, कुख्यात टाइगर शिकारी सौजीराम मोंगिया सहित 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए एवं राजस्थान में चल रही अवैध आरामशीन को सील कराने की बड़ी कार्रवाई भी उनके नेतृत्व में हुई। इन सशक्त कार्रवाइयों के चलते भोपाल तक अधिकारियों ने संज्ञान लिया और प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही.एन. अम्बाड़े एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (समन्वय) अजय कुमार यादव द्वारा हस्ताक्षरित सम्मान पत्र के साथ जाटव को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। सम्मान पाकर रेंजर जाटव ने कहा कि यह सम्मान मेरे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और टीम के सहयोग का परिणाम है। मैं वन अपराधों की रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत रहूंगा।