भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने रखी शिवपुरी जिले के समग्र विकास की मांग

MP DARPAN
0

प्रशासनिक, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रेलवे से लेकर पर्यटन तक के लिए सौंपा सुझाव पत्र


शिवपुरी।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने शिवपुरी जिले की बहुआयामी प्रगति के लिए एक विस्तृत मांग-पत्र संबंधित विभागों को सौंपते हुए जिला प्रशासन से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की अनुशंसा की है। यह मांग-पत्र जिले के राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रेल, खेल, कानून, पर्यटन और पशुपालन से जुड़े जनहितकारी मुद्दों को समाहित करता है। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि उक्त सभी प्रस्ताव आमजन की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने हेतु हैं। यदि यह कार्य समय पर होते हैं तो शिवपुरी जिला आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो सकता है।

राजस्व और प्रशासनिक सुधार के लिए प्रमुख माँगें

👉शिवपुरी जिले में समस्त शासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।

👉माँगें कोलारस अनुभाग में खरई उप तहसील कार्यालय का शीघ्र संचालन हो।

👉बदरवास को अनुविभाग का दर्जा दिया जाए तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की नियुक्ति की जाए।

चिकित्सा क्षेत्र में सुधार हेतु प्रस्ताव

👉शिवपुरी के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में MRI और CT स्कैन मशीन उपलब्ध करवाई जाए व स्टाफ की नियुक्ति की जाए।

👉ग्राम मड़वासा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए।

👉जिले में रिक्त चिकित्सकीय पदों की शीघ्र पूर्ति की जाए।

👉रन्नौद PHC में बाउंड्रीवाल, महिला चिकित्सक व अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएं।

👉मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोगियों हेतु रेडियो थैरेपी मशीन लगाई जाए।

सड़क, पुल और बायपास निर्माण की मांगें

👉लुकवासा में NH पर ओवरब्रिज का निर्माण हो।

👉मड़वासा से घटावदा वाया हरिपुर और रुसल्ला तक सड़क निर्माण।

👉कोलारस, बदरवास और रन्नौद में थीम रोड बनें।

👉खतौरा में बायपास व सड़क किनारे नालियों का निर्माण हो।

👉मड़वासा, सेसई खुर्द, बूढाडोंगर, ब्रह्मथाना आदि मार्गों पर सड़क व पुलियाएं बनें।

👉बदखास से निहालदेवी तक टू-लेन सड़क का कार्य हो।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास की पहल

👉मड़वासा से चंदनखिरिया, हरिपुर चक्क व बरौदिया तक सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री मजरा टोला योजना से हो।

👉पहल सेसई खुर्द व मड़वासा ग्राम में सामुदायिक भवन बनें।

उच्च शिक्षा में विस्तार की माँग

👉बदरवास कॉलेज का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी' व रन्नौद कॉलेज का नाम 'वीरांगना महारानी अवंतीबाई' हो।

👉माँग जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं।

👉बदरवास कॉलेज में विज्ञान व कॉमर्स संकाय तथा PG कक्षाएं प्रारंभ हों।

👉खनियाधाना कॉलेज में बी.कॉम. व बी.एस.सी. की शुरुआत हो।

गृह विभाग से जुड़ी माँगें

👉बदरवास में S.D.O. (पुलिस) की स्थापना की जाए।

👉कोलारस अनुभाग के बिजरौनी और कैलधार में पुलिस चौकी खोली जाए।

पुरातत्व और संस्कृति संरक्षण हेतु पहल

👉कैलधार स्थित कपिल मुनि जन्मस्थली का पुरातत्व विभाग से सर्वे हो और विकास कार्य कराए जाएं।

स्कूल शिक्षा में उन्नयन की आवश्यकता

👉पहल मड़वासा व अन्य ग्रामों के हाई स्कूलों को हायर सेकेंडरी स्तर तक उन्नत किया जाए।

👉आवश्यकता कोलारस व बदरवास में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हो।

रेलवे सुविधाओं के विस्तार का आग्रह

👉ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी में AC चेयरकार डिब्बा दोबारा जोड़ा जाए और लुकवासा में स्टॉपेज मिले।

👉आग्रह ग्वालियर-बंगलुरु ट्रेन को कोलारस व बदरवास में रोका जाए।

👉दिल्ली-भोपाल रात्रिकालीन नई ट्रेन शिवपुरी-अशोकनगर होते हुए चलाई जाए।

👉झांसी से सवाई माधोपुर वाया शिवपुरी-श्योपुर रेलवे लाइन का सर्वे हो।

खेल, न्याय, पशुपालन और सहकारिता से संबंधित सुझाव

👉माधवराव सिंधिया खेल स्टेडियम के रखरखाव हेतु विशेष राशि आवंटित की जाए।

👉बदरवास में न्यायालय एवं गौशाला की स्थापना की जाए।

👉सहकारी बैंक कोलारस में खाताधारकों की फंसी राशि शीघ्र वापस कराई जाए।

अन्य विभागों से महत्वपूर्ण माँगें

👉बदरवास में रजिस्ट्रार कार्यालय स्थापित हो।

👉पवा पर्यटन स्थल के सौंदर्यकरण हेतु राशि दी जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top